Singrauli News : मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार एवं सी W.C. सदस्य, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल संयुक्त रूप से शुक्रवार को सिंगरौली पहुंचेगे। दो दिवसीय (6 दिसंबर एवं 7 दिसंबर 2024) को दौरा कार्यक्रम सिंगरौली जिले में रहेगा। जिसमें कोल ब्लाक के विस्थापितों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार नेता प्रतिपक्ष शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे, सिंगरौली जिले के बंधा में कोल ब्लॉक में विस्थापितों एवं ग्रामीण जनों से चर्चा करेंगे तथा दोपहर 2:00 बजे, गौरा मायापुर चौराहा में कोल ब्लॉक विस्थापितों एवं ग्रामीण जनों से मुलाकात करेंगे। दोपहर 2:45 बजे, घिरौली में कोल ब्लॉक के विस्थापितों एवं ग्रामीण जनों से चर्चा करेंगे। दोपहर 3:15 बजे, सुलियरी में कोल ब्लॉक विस्थापितों एवं ग्रामीण जनों से चर्चा। इसके पश्चात सायं 4:45 बजे, बंधौरा में कोल ब्लॉक विस्थापित एवं ग्रामीण जनों से चर्चा। सायं 7:00 बजे, बैढ़न आगमन व रात्रि विश्राम सूर्या भवन (विंध्यनगर) में होगा।
सात दिसंबर शनिवार को प्रात: 10:00 बजे, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार व पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल कार्यकर्ताओं एवं जन सामान्य से सूर्या भवन विंध्यनगर में भेंट करेंगे। इसके पश्चात प्रात: 11:30 पत्रकार वार्ता करेेंगे और दोपहर 12:30 बजे, वैढन (सिंगरौली) से सीधी के लिए प्रस्थान करेंगे।