Singrauli News : मध्य प्रदेश में किसानों की हालत सुधारने में लगे किसान मित्र एवं किसान दीदी को मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने हटा दिया था जबकि किसान मित्र किसानों के हितैषी का कार्य करते हैं. जिसे लेकर आज किसान मित्रों ने मुख्यमंत्री से पुन बहाली करने हेतु कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है.
बता दे कि किसान मित्र / दीदी भारत सरकार की आत्मा के तहत कृषि विभाग में पिछले 15 वर्षों से (6000रू. प्रतिवर्ष) से कार्य कर रहे थे परन्तु 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो कांग्रेस सरकार ने कृषि विभाग की आत्मा योजना में कार्यरत 27000 किसान मित्र / दीदी को संघ व भाजपा के कार्यकर्ता कहकर 31.12.2019 को कार्य से पृथक कर दिया था तब से म.प्र. के 27000 किसान मित्र / दीदी निरन्तर म.प्र. सरकार से गुहार, आग्रह-निवेदन कर रहे है की हमें फिर से बहाल किया जाए.
गौरतलब हो कि 2023 विधानसभा चुनाव से पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं म.प्र. के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आश्वासन दिया था कि म.प्र. में भाजपा की सरकार बनते ही सबसे पहले कांग्रेस सरकार द्वारा हटाए गये 27000 किसान मित्र / दीदी को बहाल करेंगे। इसेक वावजूद भी किसान मित्र / दीदी को बहाल नहीं किया गया हैं.
भारतीय किसान मित्र दीदी मजदूर संघ म.प्र. के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने हमारी मांगों को मानते हुए कहा था कि किसान मित्र / दीदीको बहाल करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है,जो विचारणीय हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल के द्वारा संघ को आश्वस्थ किया गया था तथा बहाल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई थी अब चूंकि संदर्भित पत्र द्वारा नवीन चयन प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है। उससे पूर्व के अनुभवी प्रशिक्षित किसान मित्र दीदी बंचित रह जायेंगे। गौरतलब हो कि सरकार ने जिन किसान मित्रों / दीदीयों को योजना के तहत सम्मिलित किया जाना है, जिसमें आयु सीमा 25 वर्ष से लेकर 40 वर्ष निर्धारित किया गया है. अब ऐसे में जो किसान मित्र / दीदी पूर्व में कार्य कर चुके हैं उनकी आयु सीमा लगभग 50 वर्ष हो गए हैं अब ऐसे में उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा जिससे उन्होंने मांग की है कि जो पुराने किसान मित्र हैं उन्हें 10 वर्ष आयु की छूट दी जाए जिससे पूर्व में कार्य कर रहे किसान मित्र / दीदी का समुचित लाभ मिल सके वही जहां किसान मित्र नहीं है वहां पर नई भर्ती कराया जाना न्यायोचित होगा.