Singrauli News : नकली खाद बीज बेचने वालो के विरूद्ध करे कड़ी कार्यवाहीः-कलेक्टर

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read

Singrauli News : नकली खाद बीज बेचने वालो के विरूद्ध करे कड़ी कार्यवाही किसानो को गुणवत्तायुक्त बीज प्राप्त हो राजस्व अभियान 3.0 का प्रभावी क्रियान्वन किया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा जिलाधिकारियों को दिया गया।

कलेक्टर ने कृषि विभाग एवं खाद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसी दुकाने जो नकली खाद बीज बेच रही है उनका निरीक्षण कर उनके विरूद्ध बड़ी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही किसानो को गुणवत्तायुक्त बीज प्राप्त हो उन्हे सुविधाजनक खाद प्राप्त हो सके इसके लिए अतिरिक्त काउंटर भी बढाया जाये वही धान उपार्जन के सभी केन्द्रो में समुचित व्यवस्थाऐं भी कराया जायें। उपस्थित राजस्व अधिकारियो को निर्देश देते हुये कलेक्टर ने कहा कि राजस्व महाअभियान 3.0 का प्रभावी क्रियान्वन करे। अभियान में लंबित सीमांकन, वटनवारा, नक्शा तरमीम और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के प्रकरणो का निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करे।

कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए की डोर टू डोर कैंपिंग के माध्यम से मतदाता सूचियां में 18 या 18 से अधिक वर्ष वाले नए मतदाताओं एवं ऐसे अन्य व्यक्ति जिनके नाम सूची में सम्मिलित नहीं किये गए हैं उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाए।उन्होंने निर्देश दिए की सभी एसडीम अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक कर हर एक पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में आवश्यक रूप से सम्मिलित करवाए।बैठक के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि मिष्ठान पैकिजिंग फूड जैसे जूस कोलड्रिक्स आदि की सैम्पलिग कराये तथा अमानक पाएं जाने पर संबंधितो के विरूद्ध कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन के लंबित शिकायतों के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दियें कि प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक समय सीमा के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही 50 दिवस, 100 दिवस के लंबित शिकायतों का तत्परता पूर्वक निराकरण किया जायें। साथ ही अपने अपने विभागों के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को इस आशय के निर्देश दिये कि सभी विद्यालय समय पर संचालित हों तथा मध्यान भोजन गुणवत्तायुक्त हों यदि किसी विद्यालय में शिक्षक के स्थान पर काई दूसरा व्यक्ति अध्यापन करा रहा है तो इसकी सूचना देने वाले का 5 हजार रूपयें नकद राशि सें पुरूस्कृत किया जायेंगा। इसकी सूचना मो. 8269108032 पर दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, एसडीएम राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

सिंगरौली समाचार : क्या दौलत के दौड़ में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि दृष्टिहीन हो गए हैं ” ज्ञानेंद्र “

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!