Singrauli News : नेशनल लोक अदालत में 1592 प्रकरणों का हुआ निराकरण! 2677 लोगों को हुआ फायदा

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News
Singrauli News : जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बैढ़न में आज दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया था। जहां जिला सत्र न्यायाधीश आरएन चन्द्र व कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला न्यायाधीश, सचिव सुधीर ङ्क्षसंह राठौड़,  सहित अन्य न्यायाधीशगणों के द्वारा मॉ सरस्वती जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
नेशनल लोक अदालत के लिए जिले में 18 खण्डपीठ बनाई गई थी। जहां लंंबित एवं पूर्व लंबित प्रकरणों का सुनवाई किया गया। पूर्व लंबित केशों की संख्या 5175 में से 1045 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें बैंक रिकवरी 28, बकाया बिजली बिल 286, जल कर 107 सहित अन्य प्रकरण 624 का निराकरण किया जाकर 9783875 रूपये एवॉर्ड हुआ।
वही 1342 लोगों को फायदा पहुंचा। उधर पेंडिंग प्रकरणों की संख्या खण्डपीठ के समक्ष 7238 थी । जिसमें 547 प्रकरणों का निराकरण खण्डपीठों के माध्यम से किया गया। जिसमें एमएसीटी केश के 30, चेक बाउंस के 40, अपराधिक समझौता योग्य मामले 279, वैवाहिक विवाद 29, अन्य मामले के प्रकरण 33, अन्य सिविल मामले 24, बिजली बिल 112 को निराकरण कर 1335 लोगों को लाभ पहुंचाते हुये 28181512 रूपये का एवॉर्ड हुआ। इस दौरान नेशनल  लोक अदालत में जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन समेत अन्य न्यायाधीशगण तथा अधिवक्ता मौजूद रहे।
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!