Singrauli News : साहब हमारे मोहल्ले में अवैध शराब, गांजा, स्मेक हेरोईन, कफ सिरफ सहित अन्य नशीली पदार्थ की बेधड़क बिक्री हो रही है। वही जुयां का कारोबार भी बेधड़क के साथ बिक्री की जा रही है। पुलिस अंकुश नही लगा पा रही है।
साहब ऐसे में महिलाओं एवं बच्चों का भी घर से अकेले निकला मुश्किल हो जा रहा है। उक्त कथन जिला मुख्यालय बैढ़न के चन्द कमद दूर कोतवाली क्षेत्र के बलियरी का है। जहां आज दिन मंगलवार को बलियरी के आधा दर्जन से अधिक महिलाएं जनसुनवाई में पहुंच कलेक्टर को आवेदन देकर उक्त अवैध कारोबार को बन्द कराये जाने को लेकर गुहार लगाई है। कलेक्टर के जनसुनवाई में अपने निजी कार्य को लेकर नही, बल्कि सार्वजनिक हितार्थ एवं नशाखोरी से मुक्ति दिलाने के लिए बलियरी के आधा दर्जन महिलाएं पहुंच एक-एक बिन्दु से अवगत कराने लगे। महिलाओं ने बताया कि बलियरी के गेट नम्बर 6 में खजांती साहू के घर पर हेरोईन की बिक्री ज्यादा मात्रा में की जा रही थी। जहां उसके बड़े पुत्र के कब्जे से पिछले दिनों भारी मात्रा में स्मेक हेरोईन को कोतवाली पुलिस ने दबोच कर गिरफ्तार कर ली थी। लेकिन इस मोहल्ले में अभी भी बेधड़क तरीके से खजांती के चिरपरिचतों के द्वारा बिक्री की जा रही है। इतना ही नही इस अवैध कारोबार में उसके चहेेते लगे हुये हैं। वही गुम्ती पर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है।
सूरदास एवं चिट्टू चौराहा नशीले पदार्थ को लेकर चर्चाओं में हैं। आरोप है कि दो कथित मेडिकल स्टोर से नशीली कप सिरफ की सप्लाई भी मोहल्लों में की जा रही है। महिलाओं ने यह भी बताया कि यह मोहल्ला जुआड़ियों का अड्डा बन चुका है। विरोध करने पर अवैध करोबारी धमकाते हैं। ऐसे हालात में घर से बहु-बेटियों का भी निकलना मुश्किल है। यहां के कथित युवा वर्ग नशाखोरी में लिप्त हैं। नशेड़ी लड़के अपने बूढ़े मॉ-पिता के साथ मारपीट करते हैं। महिलाओं ने इस ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।
14 साल पहले सामूहिक दुष्कर्म! पीड़िता ने खुद वकालत कर दिलाई आरोपियों को सजा