Singrauli News : 19 नवंबर 2024 को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के तहत जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान एवं शहर अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह चंदेल जी के अध्यक्षता , ग्रामीण अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी की गरिमामई उपस्थिति और संयुक्त मार्गदर्शन में सर्वप्रथम आयरन लेडी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंद्रा गांधी जी की जयंती विंध्यनगर स्थित इंद्रा चौक उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके कुर्बानियों एवं कार्यों के याद कर मनाते हुए पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार अंबेडकर चौक वैढन स्थित बाबा साहब डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपाइयों द्वारा उप चुनाव मतदान दिनांक 13 नवंबर 2024 के दौरान किए गए हिंसक गतिविधियों एवं बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल महोदय मध्य प्रदेश शासन के नाम द्वारा एस डी एम सिंगरौली को सौंपा गया ज्ञापन।
जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह चंदेल जी द्वारा धरना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि मध्यप्रदेश में विजयपुर विधानसभा का उपचुनाव का मतदान 13 नवंबर, 2024 को सम्पन्न हुआ, उक्त मतदान के दौरान भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं असामाजिक तत्वों ने मिलकर अनुचित कार्य करते हुए मतदान को प्रभावित करने के साथ-साथ हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया तथा रात में गोहटा गांव में बदमाशों ने दलित बस्ती में घुसकर तोड़फोड़ की तथा घरों में आगजनी की, उनकी फसलों में आग लगाकर नुकसान पहुंचाया गया एवं गांव में स्थापित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति को भी तोड़कर खंडित कर दिया। गोहटा गांव में आतंक के कारण भय का वातावरण इस तरह निर्मित हो गया था कि ग्रामीणजन अपनी शिकायत लेकर थाने तक जाने में डर रहे थे और वे थाने भी नहीं पहुंच सके।
उपरोक्त आतंक का तांडव विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी तथा वनमंत्री श्री रामनिवास रावत के पक्ष में मतदान ना होना मुख्य कारण है। क्योंकि आदिवासी अंचल एवं जाटव समाज के लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में खुलकर प्रचार प्रसार नही किया, उनके अनुरूप कार्य नहीं किया यहां तक कि क्षेत्र में चर्चा व्याप्त रहीं कि उक्त समुदाय द्वारा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान किया गया है इसलिए गुण्डों, बदमाशों को भेजकर गोहटा गांव में आतंक फैलाया गया, घरों में तोड़फोड़ की गई, फसले फूक दी गई तथा बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है जो कि निश्चित ही चिंताजनक होने के साथ साथ निंदनीय है।
साथ ही शहर अध्यक्ष भाजपा को निशाने पर लेते हुए बोले अब भाजपाइयों का आतंक बहुत हो गया आगे सिंगरौली ,सीधी विजयपुर जैसी घिनौनी घटनाएं दलित पिछड़े एवं आदिवादियों के ऊपर भाजपा के तथाकथित गुर्गों द्वारा किया गया जिन्हें भाजपा सांड की तरह छोड़ी हुई है तो कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी जरूरत पड़ी तो सड़को पर उतरकर कांग्रेस जन आंदोलन करेंगे।
ग्रामीण अध्यक्ष श्री ज्ञानेंद्र द्विवेदी जी द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय मध्यप्रदेश शासन को प्रदेश कांग्रेस की ओर से जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली द्वारा उपरोक्त ज्ञापन के माध्यम से निवेदन करते हुए मांग कि गई की विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के गोहटा गांव में हुए उप चुनाव मतदान दिनांक 13.11.2024 के दौरान हिंसक गतिविधियों एवं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोड़ने वालों के विरूद्ध तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जावे तथा गोहटा गांव के निवासियों को उचित पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जावे तथा मध्यप्रदेश शासन को आगाह किया जावे कि प्रदेश में इस तरह की घटनाओं की पुर्नावृत्ति ना हो जिससे कि दलित वर्ग सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सके जो कि न्यायोचित होगा ।
उक्त अवसर पर निम्न की रही उपस्थिति
राम अशोक शर्मा मधु शर्मा रामशिरोमणि शाहवाल बालमुकुंद सिंह परिहार रविकांत सोनी कृष्णा प्रसाद साहू देवपति सिंह वैश्य चंद्रिका प्रसाद पांडेय रामदयाल शाह मनोज दुबे सुर्यकुमार द्विवेदी मोनीष खान विद्यासागर बैंस मनोज शाह सुदामा प्रसाद कुशवाहा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष केपी सिंह भास्कर मिश्रा अशोक सिंह पैगाम प्रवीण सिंह चौहान सुदामा प्रसाद कुशवाहा कार्यालय महामंत्री शिवप्रसाद शर्मा लखनलाल शाह अनिल बैंस पार्षद विद्यापति शाह प्रहलाद शाह रामनिवास तिवारी शिवसागर विश्वकर्मा जगजीवन लाल शाह सौरभ सिंह रघुवंशी सोनू शेख आजाद उपेंद्र द्विवेदी अनिल शाह अजय सिंह चंदेल प्रज्ञान चतुर्वेदी बबुआ सिंह सुषमा वर्मा श्रवण बैस सत्यनारायण बैस लालजी वर्मा वंशबहादुर वर्मा अनिल शाह बीरबल शाह रवि यादव कुंदन पांडेय पुष्पराज सेन रामबृज शाह अतुल शुक्ला चन्दन पांडेय सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
14 साल पहले सामूहिक दुष्कर्म! पीड़िता ने खुद वकालत कर दिलाई आरोपियों को सजा