Singrauli News : कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के गरिमामय उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जन सुनवाई चल रही थी। तथा कलेक्टर के द्वारा जनसुनवाई में आएं हुयें व्यक्तियों के समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्रों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुयें उपस्थित अधिकारियों से निराकरण कराया जा रहा था। इसी दौरान दिव्यांग दीनदयाल शाह पिता हरिकेश्वर शाह ग्राम अमिलिया उम्र लगभग 75 वर्ष जो न तो सुन पा रहे थे और नही चल प रहे थे। वे अपना आवेदन लेकर जन सुनवाई में पहुचे।
कलेक्टर जब जनसुनवाई करने के पश्चात अपने चेम्बर में जाने लगे तो उनकी नजर बुजुर्ग दिव्यांग पर पड़ी कलेक्टर दिव्यांग बुजुर्ग के पास पहुचकर उनके यहा आने का करण जाना। तब बुजुर्ग ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुये कलेक्टर से कहा कि मुझे न तो सुनाई देता है और नाही मै चल फिर सकता हू। बुजुर्ग की समस्या से अवगत होने के पश्चात कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम सिंगरौली सृजन बर्मा को निर्देश दिये कि बुजुर्ग को व्हील चेयर तथा श्रवण यंत्र तत्काल उपलंब्ध कराय जायें ताकि बुजुर्ग की समस्या का समाधान हो सके।
कलेक्टर से निर्देश मिलते ही एसडीएम सिंगरौली के द्वारा तत्काल व्हील चेयर एवं श्रवण यंत्र की व्यवस्था की गई। बुजुर्ग दीनदयाल को कलेक्टर शुक्ला के द्वारा अपने कर कमलो से व्हील चेयर तथा श्रवण यंत्र उपलंब्ध कराया गया। बुजुर्ग को जैसे ही श्रवण यंत्र तथा व्हील चेयर मिला बुजुर्ग के चेहरे में मुस्कान आ गई। बुजुर्ग ने कलेक्टर को खुशी खुशी धन्यवाद ज्ञापित किया।कलेक्टर ने बुजुर्ग को उसके घर तक पहुचने की भी व्यवस्था की।
UP News : मां ने पैसों के लालच में अपने बेटे को तीन लाख रुपये में कर दिया सौदा