Singrauli News :  हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की धरोहर है: दीपाली

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News
Singrauli News : हिंदी दिवस के अवसर पर हिंडालको महान के सीएसआर विभाग ने आर एंड आर कॉलोनी मझिगँवा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में हिंदी दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषण, निबंध एवं प्रश्नमंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिंडालको महान के मानव संसाधन विभाग से दीपाली, सुशांत गुप्ता तथा सीएसआर विभाग से बीरेंद्र पांडेय मौजूद रहे। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। प्रतियोगिता का सफल संचालन आर एंड आर विभाग से भोला बैस ने किया । मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे देश की सांस्कृतिक और भाषाई पहचान के रूप में रेखांकित किया। दीपाली ने हिंदी को भारत की आत्मा बताया और कहा कि यह केवल एक भाषा नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की धरोहर है। सुशांत गुप्ता ने हिंदी भाषा को राष्ट्र की एकता का प्रतीक बताया और हिंदी को हर दिन के कामकाज में अपनाने का आग्रह किया। बीरेंद्र पांडेय ने हिंदी के बढ़ते वैश्विक महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम ऐसी भाषा बोलते हैं। जिसे पूरी दुनिया में सराहा जा रहा है। विद्यालय के प्राचार्य ने हिंदी दिवस पर विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी और सभी उपस्थितजनों को हिंदी में हस्ताक्षर करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए हमें इसे अपने दैनिक जीवन में और अधिक अपनाना चाहिए।
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!