Singrauli News : अब नहीं होगा पानी का संकट! गनियारी इंडस्ट्रियल एरिया में जल उपलब्धता की मिली स्वीकृति

Vikash Kumar Yadav
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : बैढ़न स्थित गनियारी इंडस्ट्रियल एरिया में जल उपलब्धता कराये जाने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है,साथ ही पाईप लाईन लगाये जाने की निविदा भी स्वीकृत हो गई है।संबंधित संविदाकार के द्वारा शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जायेगा। विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में आोजित बैठकों के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के समंक्ष इंडस्ट्रियल एरिया के प्रबंधक एवं प्रतिनिधियों के द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया में जल उपलंब्धता के संकट को अवगत कराते हुयें जल उपलंब्ध कराये जाने की मांग की गई थी।

कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा इस गंभीरता पूर्वक लेते हुयें एमपीआईडीसी के अधिकारियों को उक्त समस्या के शीघ्र निदान करने हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके फलस्वारूप एमपीआईडीसी के द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया में जल उपलंब्ध करायें जाने हेतु निविदा जारी किया गया था। उक्त निविदा पाईप लाईन बिछाने हेतु में. खान कन्सट्रक्सन कम्पनी को प्राप्त हुआ है। संबंधित कंम्पनी के द्वारा शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा।

Ladli Behna Yojana Kist : 1.29 करोड़ बहनों को मिलेगी 1250 रूपये की नवम्बर माह की क़िस्त,1574 करोड़ रुपए होगा अंतरित

 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!