Singrauli News : 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों,भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मण्डल के श्रमिकों का शत प्रतिशत बनेंगे आयुष्मान कार्ड

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया कि दिनांक 9 एवं 10,11,2024 को जिलें के सभी ग्राम पंचायतों में कैम्प आयोजित कर 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों एवं मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार मण्डल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य के सफल क्रियान्वन हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह नागेश को नोडल अधिकारी एवं मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी एन.के जैन को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि कैम्प के दौरान उस ग्राम पंचायत एवं उसके क्षेत्रांधिकार के गावों में निवासरत 70 वर्ष आयु के व्यक्तियों तथा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु अभियान के दौरान समस्त हितग्राहियों को कैम्प स्थल पर लाया जाकर कार्ड बनाया जायेंगा। वही ऐसे व्यक्ति जो कैम्प में आने में असमर्थ होगे एवं आवश्यकता अनुसार घर ध जाकर भी आयुष्मान कार्ड बनायें जाने के निर्देश नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी को दिया गया। साथ ही अभियान के दौरान ग्राम पंचायत के सचिव,ग्राम रोजगार सहायक आशा कार्यकर्ता तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी निर्देश दिये गये है कि दो दिवसीय कैंप में अपने ग्राम पंचायत के समस्त उपरोक्त पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करेगे। साथ कार्य में विलंब करने उदासीनता बरतने एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही करने पर काठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जायेगा। कैम्प में कियें गये कार्यो को जानकारी हर 2 घण्टे में नोडल अधिकारी उपलंब्ध कराएं ।

Ladli Behna Yojana Kist : 1.29 करोड़ बहनों को मिलेगी 1250 रूपये की नवम्बर माह की क़िस्त,1574 करोड़ रुपए होगा अंतरित

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!