Singrauli News : 172 कारोबारियों के कब्जे से सवा चार लाख कीमत के शराब जप्त, मचा हड़कंप

Vikash Kumar Yadav
4 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : जिले के अवैध कारोबारियों पर पुलिस अधीक्षक ने शिकंजा कसने शुरू कर दिया है। पिछले दो महीने के दौरान अवैध कारोबारों पर की गई कार्रवाई के आंकड़े ही बया करने लगे हैं।

एसपी का सख्त निर्देश है कि किसी भी हालत में अवैध कारोबार पनपने नही दिया जाएगा। एसपी निवेदिता गुप्ता के सख्त लहजा देख कई पुलिस सेवकों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं। जिले में डीजल-पेट्रोल, अवैध मादक पदार्थ शराब, गांजा, स्मैक हेरोईन, स्कैप के नाम पर अवैध कबाड़ कारोबार एवं पशुकु्ररता अधिनियम के तहत कार्रवाई कराकर आम जनमानस में एक अच्छा संदेश दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय की लगातार सूचना मिलने पर एसपी निवेदिता गुप्ता ने एक विशेष योजना बनाई। जिसके परिणाम स्वरूप पिछले 2 माह में विभिन्न थाना क्षेत्र से 11 स्थानों पर गांजा तस्करों के कब्जे से 9 किलो 592 ग्राम गांजा कीमती 1 लाख 61 हजार 1 सौ रूपए का जप्त किया गया। इसके अतिरिक्त हेरोइन 24.74 ग्राम कीमती 2 लाख 50 हजार रुपए की जप्त कर कार्यवाही की गई है।

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही सितम्बर महीने से 5 नवम्बर तक विभिन्न थाना क्षेंत्रों मे अलग-अलग स्थानों में अवैध शराब का क्रय- विक्रय एवं परिवहन कारने पर कुल 172 प्रकरणों में 172 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये कुल 1599.87 लीटर अवैध शराब कीमती 414870 रूपये की अवैध शराब जप्त की गई है। साथ ही एसपी दफ्तर के सूत्रों के मुताबिक माह सितम्बर महीने से लेकर अब तक अवैध रूप से डीजल की चोरी, क्रय-विक्रय एवं परिवहन करने पर 6 प्रकरण दर्ज किये जाकर लगभग 6700 लीटर कीमती 611960 रूपये का जप्त कर कार्रवाई कराई गई थी।

पिकअप वाहन से एल्युमिनियम तार जप्त

जानकारी के अनुसार गिधेर से बड़ोखर हिण्डाल्को बाउण्ड्री आने वाली रोड में जब मुखबिर सूचना पर नाकाबंदी कराई गई। तब ग्राम बड़ोखर हिण्डाल्को बाउण्ड्री मोड़ के पास एक पिकअप बड़ोखर तरफ से आते दिखी। पिकअप गाड़ी को रोककर चेक करने पर पाया गया कि पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 2212 में एक ऑक्सीजन सिलेण्डर पाइप लगी हुई तथा एल्युमिनियम तार के 24 बण्डल 3.3 फोल्डर में 720 किलो वजनी लोड था। आरोपी संदीप चतुर्वेदी पिता रामसेवक चतुर्वेदी उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम खडोरा, थाना जियावन एवं मनोज विश्वकर्मा निवासी बड़ोखर को पिकअप वाहन एवं एल्युमिनियम तार सहित जप्त कर मौके पर गिरफ्तार किया गया।

कबाड़ चोरों पर पैनी नजर, हुई कार्रवाई

सूत्रों के मुताबिक जिले के विभिन्न स्थानों में स्कै्रब के नाम पर कबाड़ चोरी कर परिवहन करने वालों के पसीने छूटने लगे हैं। पिछले दिनों में एसपी ने बैढ़न थाना अंतर्गत माजन मोड़ बैढ़न एवं बरगवां थाना अंतर्गत बड़ोखर के चरकी पहरी में भारी मात्रा में कबाड़ की सप्लाई को पकड़ा है। वही कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के माजन मोड़ मुख्य मार्ग में एक स्क्रैप से लदे ट्रक क्रमांक एमपी 53 जेड बी 1993 को पकड़ा गया था। उसके पास से ट्रक सहित 6.5 टन लोहे का कबाड़ स्कै्रप बरामद करते हुए जप्त कर लिया गया।

Singrauli News : लंबित शिकायतों का प्रभावी निराकरण किया जाना सुनिश्चित करेः- कलेक्टर

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!