Singrauli News : राज्य शासन के निर्देशानुसार भवन एवं स निर्माण में पंजीकृत समस्त श्रमिकों तथा उनके परिवार जनो का शत प्रतिश आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। साथ ही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र बुजुर्गो का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।
कलेक्टरचन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन को निर्देश दिया गया कि शासन के मंशानसार जिले के समस्त पात्र श्रमिकों तथा पात्र बुजुर्गो का 4 नवम्बर 2024 से 11 नवम्बर तक चलाऐ जा रहे अभियान के दौरान शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करेगे। कलेक्टर ने बताया कि आयुष्मान योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्डधारी को प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा उपलंब्ध करायें जाने का प्रावधान है। योजना के तहत पात्र बुजुर्ग आशा, एएनएम या कामन सर्विस सेंटर में केवल आधार कार्ड में दर्ज जन्म तिथि वा आधार से लिंक मोबाईल नम्बर के माध्यम से सुगमता के साथ अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इसके अलावा आयुष्मान एप अपने मोबाईल में डाउनलोड कर स्वंय से भी अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते है।