Singrauli News : कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, भारत सरकार जी. किशन रेड्डी ने वीडियो कॉन्फ़्रेंस के माध्यम से एनसीएल के निगाही स्थित 50 मेगावॉट सोलर पॉवर प्लांट का उदघाटन किया।
एनसीएल की इस महत्वाकांक्षी सौर ऊर्जा परियोजना के माध्यम से सालाना 94 मिलियन यूनिट अक्षय ऊर्जा का उत्पादन होगा। 250 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से निर्मित व 129 एकड़ क्षेत्र में फैले, इस प्लांट के निर्माण में 1 लाख 80 हजार से अधिक सोलर मॉड्यूलस का उपयोग किया गया है। इस सोलर प्लांट से वार्षिक 78000 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी। कोल इण्डिया के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर कोलकाता में आयोजित इस उद्घाटन समारोह के दौरान विक्रम देव दत्त सचिव भारत सरकार, कोयला मंत्रालय, श्रीमती रूपिंदर बरार अपर सचिव भारत सरकार, कोयला मंत्रालय, श्रीमती विस्मिता तेज अपर सचिव भारत सरकार, कोयला मंत्रालय, पी एम प्रसाद चेयरमैन कोल इंडिया, कोल इंडिया के निदेशक मण्डल, एनसीएल सहित सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी, पूर्व चेयरमैन तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर निगाही स्थित सोलर पॉवर प्लांट परिसर में स्थित कार्यक्रम में विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पांडेय, निदेशक (कार्मिक), एनसीएल मनीष कुमार, निदेशक (वित्त), एनसीएल रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना), एनसीएल सुनील प्रसाद सिंह, कंपनी जेसीसी सदस्य लाल पुष्पराज सिंह, श्यामधर दुबे, अशोक कुमार पाण्डेय, एनसीएल मुख्यालय एवं निगाही परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारीगण अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे व विडियो कॉन्फ़्रेंस से कार्यक्रम से जुड़े।
गौरतलब है कि नवीकरणीय ऊर्जा व व्यावसायिक विविधता को समर्पित यह सौर ऊर्जा संयंत्र एनसीएल का नेट जीरो बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।