Singrauli News : जिले में संचालित स्वरोजगार योजना का लाभ जन जनप्रतिनिधियों के सहायोग से पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित करेः-कलेक्टर - SNEWS MP

Singrauli News : जिले में संचालित स्वरोजगार योजना का लाभ जन जनप्रतिनिधियों के सहायोग से पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित करेः-कलेक्टर

thegyan392@gmail.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओें का अधिक से अधिक लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुचे इसके लिए जन प्रतिनिधियों का सहायोग लिया जाएं, साथ ही योजना प्रचार प्रसार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक किया जाये उक्त आशय का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में संचालित स्वा रोजगार योजनाओं के लंबित प्रकरणो के निराकरण हेतु बैकर्स एवं जिलाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा दिया गया।

विदित हो कि कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम, के गरिमामय उपस्थिति में बैकर्स के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया गया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाएं।

उपस्थित अधिकारियों से विभागवार स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी विधायक सिंगरौली एवं देवसर द्वारा ली गई। साथ ही बैकर्स से आपेक्षा किया गया कि स्वा रोजगार योजना केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं है। लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाकर समय पर हितग्राहियों को लाभान्वित करायें। साथ ही ब्लाक स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर युवाओं के स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में अवगत कराये।ताकि युवाओं रूचि अनुसार योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सके। बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, अंग्रीण बैक के एलडीएम सहित जिलाधिकारी, बैकर्स उपस्थित रहे।

Sariya Cement Rate Today : अब बनाए सपनों का आशियाना,दीपावली से पहले ही सरिया और सीमेंट के रेट जोरदार गिरावट

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!