Singrauli News : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में अगले वर्ष 1 जनवरी 2025 की स्थिति में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेश संक्षिप्त पुनिरीक्षण के प्रकाशन कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट के एनआईसी में आयोजित हुआ।
कलेक्टर ने उपस्थित राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये बताया कि सिंगरौली जिलें में तीन विधानसभा क्षेत्रो में निम्नानुसर मतदान केन्दो की संख्या है। जिसमें 79 चितरंगी में 284, 80 सिंगरौली में 264 तथा 81 देवसर में 270 मतदान केन्द्र है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रारूप प्रकाशन आज के दिनांक की स्थिति में चितरंगी विधानसभा अंतर्गत पुरूष मतदाता 130066 महिला मतदाता 121109 तृतीय लिंग मतदाता 0 योग 251175 जेंडर रेशियो 931 है। वही सिंगरौली विधानसभा अंतर्गत पुरूष मतदाता 115385 महिला मतदाता 103725 तृतीय लिंग 5 कुल योग 219115 यह पर जेन्डर रेशियो 899 है। वही विधानसभा क्षेत्र देवसर में पुरूष मतदाताओं की संख्या 124788 महिला मतदाताओं की सख्या 117159 तृतीय लिंग मतदाता की सख्या 1 कुल योग 241948 है यहा का जेंडर रेशियो 939 है।
कलेक्टर ने कहा कि हम सब को मिलकर का जेंडर रेशियो को बढ़ाना है। तथा जिन मतदाताओं का आयु 18 वर्ष की हो गई तथा जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में अंकित नही है उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने में आप सब सहयोग करे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद झा सहित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।