Singrauli News : जनपद पंचायत चितरंगी की ग्राम पंचायत धानी में पीएम आवास योजना में भारी फर्जीवाड़ा करने का मामला उजागर हुआ है। ग्राम धानी निवासी ग्रामीण राकेश पाठक ने प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ को शिकायती आवेदन देकर आरोप लगाया है कि पंचायत में 40 हितग्राहियों के आवासों के निर्माण को पूर्ण दिखाया गया है, जबकि एक भी आवास बनाया नहीं गया है। सभी आवासों के पूरे पैसों का आहरण भी खाते से कर लिया गया है। इसलिए ग्राम पीएम आवास योजना में हुए लाखों की बंदरबांट मामले की जांच करवाते हुए दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत धानी में काफी दिनों से विवाद चल रहा है। सरपंच-सचिव ने मिलकर लाखों रूपये के फर्जी कार्य दिखाये हैं, जबकि स्थल पर वह कार्य नहीं मिल रहे हैं। फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने जनपद पंचायत चितरंगी में आरटीआई लगाकर जानकारी प्राप्त की है। जिसमें 40 हितग्राहियों की सूची दी गई है। जिनके आवास पूर्ण होना बताया गया है। ग्रामीणों ने सूची के अनुसार जब स्थलीय निरीक्षण करना शुरू किया तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि एक भी आवास नहीं मिला है। यही नहीं ग्रामीणों की मानें तो यदि जांच करवाई जाये तो और फर्जीवाड़े मिल सकते हैं।
इनका कहना है
शिकायती आवेदन के बारे में हमें जानकारी नहीं है, लेकिन यह आरोप गंभीर है। इसकी तुरंत जांच कराई जाएगी। यदि शिकायत सही पायी जाती है तो कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ऋषि नारायण सिंह, जपं चितरंगी सीईओ तहसीलदार