Singrauli News : बैढ़न इलाके में चक्रवात का असर ! आधी रात को झमाझम हुई बारिश

Vikash Kumar Yadav
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : जिले के बैढ़न इलाके में बीती रात करीब 2 घंटे के अधिक समय तक झमाझम बारिश ने किसानों को कही खुशी तो कहीं गम दे दिया है। बारिश का सर्वाधिक असर बैढ़न इलाके में ही दिखा है।

दरअसल बंगाल की खाड़ी एवं उड़ीसा प्रांत में आये चक्रवाती तूफान दाना का असर सिंगरौली में भी दिखाई दिया। रविवार के पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे हैं और बैढ़न समेत चितरंगी इलाके में ओस की तरह बारिश की फुहारे गिरी। लेकिन देर रात बैढ़न इलाके में करीब 2 घंटे के अधिक समय तक झमाझम बारिश ने नालियों को उफान में लाने के लिए मजबूर कर दिया।

आलम यह था बारिश से जहां ठंड बढ़ने की संभावना बताई जा रही है। वही खलिहानों में रखी धान की फसलों को नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है। जिसको लेकर अन्नदाता चिंतित नजर आ रहे हैं। उधर रवि फसल की बुआई के लिए अच्छी बारिश मान रहे हैं।

Singrauli News : बिहरा ग्राम पंचायत में विकास के दावे की खुली पोल पक्की सड़क के लिए तरस रहे रहवासी

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!