Singrauli News : पुलिस अधीक्षकनिवेदिता गुप्ता जिला सिंगरौली के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा जिला सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं एस.डी.ओ.पी. चितरंगी आशीष जैन के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी गढ़वा श्री अनिल पटेल कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी नौडिहवा उनि. उदय सिंह करिहार व पुलिस टीम नें गुमशुदा व्यक्ति को 24 घंटे में दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया।
घटना का विवरण
दिनांक 25-10-2024 को समय करीबन 09 बजे रात्री में ग्राम तमई सरपंच द्वारा सूचना दी गई कि जनेवधारी केवट निवासी तमई का अपने ट्रेक्टर चालक मोतीलाल सहित खेत की जुताई करने के लिये सोन नदी के किनारे गढ़वा घाट के पास गया था जो अभी तक घर नहीं लौटा है तथा खेत मे जाकर पता तलाश कि गई तो ट्रेक्टर भी वहा नही है न दोनो व्यक्ति वहा है। सूचना तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई व मौके पर ट्रेक्टर व उक्त दोनो व्यक्तियो का पता तलाश कि गई लेकिन कोई पता नही चला। इसके बाद ट्रेक्टर के टायर की लीक देखते हुए नदी तक पहुचे तथा टॉर्च की रोशनी से देखा गया कि ट्रेक्टर नदी के उस पार है। नाव की मदद से नदी के उस पार पहुंचकर देखा गया तो ट्रैक्टर के ऊपर जनेवधारी केवट हुआ बैठा था लेकिन ड्राईवर मोतीलाल कोल नही था।
चालक का काफी पता तलाश कि गई लेकिन चालक मोतीलाल कोल का कही पता नही चला मोतीलाल कोल के लापता के संबंध में चौकी नौडिहवा मे रात्री मे ही गुमसुदगी कायम किया गया एवं गंभीरता से लेते हुए आप पास पतात लाश किया गया। सायबर सेल टीम की मदद से चालक का लोकेशन मिसिरगवां आ रहा था बाद मिसिरगवां मे पता तलाश किया गया जो अपने रिश्तेदारीमे होना पाया गया। जिसको सकुशल दस्तयाब कर परिजनो को सुपुर्द किया गया। गुमसुदा से पूछताछ किया तो बताय कि मै नशे की हालात में था व मुझे रास्ता समझ नही आ रहा था इसलिये मैट्रेक्टर सोन नदी मे घुसेड़ दिया था लोग डांटेगे जिसके डर के वहज से मै भाग गया था।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक अनिल पटेल, उप निरीक्षक उदय सिंह करिहार, सायबर सेल की टीम व थाना गढ़वा, चौकी नौडिहवा की पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
Singrauli News : पटाखा दुकानों का संचालन निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार ही किया जायेंः- कलेक्टर