Singrauli Diwali Special: कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन ( के एच एफ ) संगठन द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद बच्चों को मिठाईयां , कपड़े,पटाखे, फुलझड़ी एवं अन्य सामग्री वितरण करके बच्चों के चेहरे में मुस्कान लाने का प्रयास किया इस संगठन ने जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित रहे वेद प्रकाश पटेल, नरेन्द्र सिंगरौल, अंजू सिंगरौल, अर्चना सिंगरौल, कौशल्या ह्यूमैनिटी फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल न केवल पन्ना जिले की बल्कि पूरे समाज की सेवा की एक अद्वितीय मिसाल हैं। उनके कार्य हमें सिखाते हैं कि असली सेवा वह है, जो दूसरों के चेहरे पर मुस्कान लाए और दुनिया को थोड़ा बेहतर बना सके
आज, जब दुनिया अपनी व्यस्तताओं में खोई हुई है और लोगों के पास दूसरों के लिए समय नहीं है, अर्चना सिंगरौल जैसी समाजसेवी हम सभी को यह याद दिलाती हैं कि असली सफलता और खुशी दूसरों की मदद में है। उनकी निस्वार्थ भावना और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मिसाल है, जो हमें बताती है कि हम केवल अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए भी कुछ करने आए हैं।
ये भी पढ़े-
New Rules From 1 November 2024: आज से बदल गया नियम, गूगल पे, फोन पे और पेटीएम यूजर्स ध्यान दें…