Singrauli News : शारदीय नवरात्रि कल 3 अक्टूबर आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा गुरूवार से प्रारंभ हो रहा है। जहॉ ऊर्जाधानी में शारदेय नवरात्रि को लेकर श्रद्घालुओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहे हैं। वहीं जगह-जगह मॉ आदि शक्ति जगदम्बा की प्रतिमाओं की स्थापना के लिये पण्डाल सजाये जा रहे हैं।
नवरात्रि पर्व को लेकर मूर्तीकार निखिल राउत, जोगा तारा विश्वनाथ, पंकज, सिब्बू व संचालक सूरज चौधरी के अनुसार इस बार बैढ़न में 5 से 25 व जयंत में 50 हजार रूपये तक की प्रतिमाएं बनकर तैयार हैं। वही उक्त पर्व को लेकर ज्योतिषविद् पं. डॉ. एनपी मिश्र शिवधाम मंदिर बैैढ़न ने बताया कि पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि को यानी पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त पंचांग के अनुसार 3 अक्टूबर को घट स्थापना का मुहूर्त प्रात: 6 बजकर 15 मिनट से लेकर 7 बजकर 22 मिनट तक होगा । इसके अलावा, घट स्थापना अभिजीत मुहुर्त में भी किया जा सकता है। अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक रहेगा ।