Royal Enfield मोटरसाइकिलें भारतीय युवाओं के दिलों पर राज करती हैं। इसी कड़ी में कंपनी एक और 650cc बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। जी हां, लंबे इंतजार के बाद रॉयल एनफील्ड की मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल Bear 650 को पेश कर दिया गया है। आइए रॉयल एनफील्ड बियर 650 के बारे में और जानें।
Royal Enfield Bear 650 की खासियत
यह मोटरसाइकिल इंटरसेप्टर 650 प्लेटफॉर्म पर आधारित है, लेकिन स्टाइलिंग के मामले में बियर 650 इंटरसेप्टर की तुलना में कहीं ज्यादा आकर्षक और कूल दिखती है और इसका श्रेय पेंट स्कीम और टायर के साथ एग्जॉस्ट सिस्टम को जाता है।
Royal Enfield Bear 650 के पावरट्रेन
बियर 650 में वही 650 सीसी पैरेलेल-ट्विन मोटर मिलता है जो 47 बीएचपी की पावर और 57 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंटरसेप्टर 650 से लगभग 5 एनएम ज्यादा है। इंजन को पहले की तरह छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इसमें नया टू-इनटू एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिलता है जिससे इसका वजन थोड़ा कम हो जाता है।हालांकि, बियर 650 पर फाइनल गियरिंग थोड़ी लंबी है क्योंकि इसमें इंटरसेप्टर 650 की तुलना में छोटा रियर स्प्रोकेट मिलता है।
पांच रंगों में बिक्री के लिए होगी उपलब्ध
रॉयल एनफील्ड इस बाइक को आगामी 5 नवंबर को EICMA 2024 में लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही इसकी कीमतों की भी घोषणा की जाएगी. रॉयल एनफील्ड बियर 650 पांच रंगों में उपलब्ध होगी।
साथ ही 30 से अधिक एक्सेसरीज के साथ मोटरसाइकिल को आपकी पसंद और जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है। बता दें कि Interceptor 650, Continental GT 650, Super Meteor 650 और Shotgun 650 के बाद Bear 650 ट्विन प्लैटफॉर्म पर आधारित कंपनी की पांचवीं 650 cc मोटरसाइकिल है।
ये भी पढ़े-
KTM की इस पावरफुल बाइक पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, मात्र इतने रुपये में खरीदें