सिंगरौली समाचार : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आह्वान पर मुख्यमंत्री-जनकल्याण-अभियान अंतर्गत जन कल्याण पर्व एवं अभियान शिविर का नगर निगम सिंगरौली आयुक्त श्री डीके शर्मा के निर्देशन में वार्डवार निरंतर आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में निगम के वार्ड 1 एवं6 में शिवर आयोजिक किया गया।मुख्यमंत्री-जनकल्याण-अभियान में केन्द्र और राज्य सरकार की हितग्राही मूलक और लक्ष्य आधारित 34 योजनाओं, 11 लक्ष्य आधारित, 63 सेवाओं को मैदानी स्तर पर सभी विभागों के समन्वय के साथ क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
इन योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें हितलाभ दिया जा रहा हैं। चयनित पात्र हितग्राहियों को शिविर में ही नागरिकों को सभी हितग्राही मूलक लाभ जिनमें आयुष्मान कार्ड, पेंशन, राष्ट्रीय योजनाओं के लाभ, और स्थानीय शिकायतों का समाधान प्रदान किया जा रहा है। शिविर के दौरान वार्ड 1में 67 आवदेन प्राप्त हुए तथा वार्ड 6 में 79 हितग्राहियों ने आवदेन किया।
Singrauli News : आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने वाला पुलिस को किया गया लाइन अटैच