Singrauli News :  जाम से जूझ रहे मुसाफिर, वाहनों की लगी लंबी कतारें! नगर के रहवासी के साथ-साथ स्कूली छात्र परेशान

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News
Singrauli News :   मोरवा नगर में गुरुवार से ही लग रहा जाम शनिवार को भी चलता रहा। इसमें फंसकर नगरवासी परेशान होते रहे। शनिवार की सुबह से ही नगर में जाम की स्थिति बनती रही। जगह.जगह खराब हुए वाहनों के कारण जाम में फंसकर वाहन धीरे-धीरे चिटिंयों रेंगते रहे। शनिवार की सुबह से ही जाम होने के कारण काम पर जाने वाले श्रमिको और स्कूली बच्चों को भी परेशानी हुई। अर्धवार्षिक परीक्षा का समय होने के कारण कई स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं। जिससे स्कूल जाना भी बच्चों की मजबूरी हो गई है।
स्कूली बसों के जाम में फंसने के कारण अभिभावकों को मजबूरी में बाइक से बच्चों को स्कूल पहुंचाना पड़ा। सड़क पर जगह न होने से बाइक से भी जाने में अभिभावकों को बहुत ज्यादा परेशानी हुई। फिर भी किसी तरह बच्चों को स्कूल पहुंचाया गया। जाम के कारण नगरवासियों की जिंदगी नारकीय हो गई है। वहीं बाजार में दुकानदारों की दुकानदारी भी नहीं चल रही है। दुकानदारों का कहना है कि जाम होने की वजह से उनकी दुकानदारी ठप हो जाती है। जिससे उनका प्रतिदिन काफी नुकसान हो रहा है।

शुक्रवार को जनपद के आरटीओ ने क्षेत्र में आकर कई ओव्हर लोड वाहनों का चालान किया था । इसके बावजूद शनिवार को भी ओव्हर लोड वाहनों का संचालन धड़ल्ले से होता रहा और सैकड़ों राख लदी गाड़ियां दिनदहाड़े राख लेकर जाती रही। नगरवासियों का कहना था कि यदि प्रशासन ओव्हर लोड गाड़ियों पर लगाम लगा दे तो इस तरह से हजारों लोगों को परेशानी नहीं होगी। परंतु न जाने किन परिस्थितियों में प्रशासन ओव्हर लोड वाहनों के संचालन की अनुमति दे रहा है। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!