Singrauli News : एक पखवाड़े बाद सिंगरौली जबलपुर के बीच इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन शुरू हो गया है। सिंगरौली से और सिंगरौली होकर चलने वाली अन्य डायवर्टेड व निरस्त की गई ट्रेनों को पूर्ववत चालू कर दिया गया है।
जबलपुर मंडल के जोबा और मड़वास ग्राम स्टेशनों में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाडियां प्रभावित हो गयी थीं। जिनमें सिंगरौली जबलपुर एक्सप्रेस, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई थी। इन सभी ट्रेनों को उनके पूर्व निर्धारित समय व दिन के मुताबिक चलाया जा रहा है। इसके अलावा इस रूट से होकर गुजरने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा था, जिन्हें भी पहले की तरह चलाया जा रहा है।
Ratan Tata Death : 86 साल की उम्र में देश और दुनिया को अलविदा कह गये वरिष्ठ उद्योगपति रतन टाटा