Singrauli News : एनएससी एनसीएल ने छात्राओं को जागरूक करने हेतु आयोजित की “हैल्थ टॉक”

Mahima Gupta
1 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : शनिवार को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, एनसीएल ने “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” 2024 के तहत विद्यालयीन छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु शासकीय विद्यालय, चूरकी में एक “हैल्थ टॉक” कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को महिला स्वास्थ्य एवं उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना रहा।

इस दौरान डॉ. रवि शंकर ठाकुर (झिंगुरदा) ने उपस्थित छात्राओं को हैल्थ और हाइजीन के लिए स्वच्छ जीवनशैली अपनाने एवं महिलाओं में होने वाले कैंसर के साथ साथ महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों के प्रति जानकारी दी। इसके अलावा उपस्थित छात्राओं के साथ सुरक्षित-असुरक्षित स्पर्श , मासिक धर्म स्वच्छता, पौष्टिक आहार के सेवन संबंधी विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्कूली छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सामुदायिक विकास अधिकारी (एनएससी) सुश्री शलिनी एवं सामुदायिक विकास अधिकारी (झिंगुरदा) श्रीमती पारुल यादव उपस्थित रहीं।

गौरतलब है कि एनएससी एनसीएल सिंगरौली परिक्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ देने हेतु कटिबद्ध है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जागरूकता हेतु ऐसे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता रहा है।

 

Singrauli News : 13 वर्षीय नाबालिग से दुराचार के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!