Singrauli News : रविवार को सिंगरौली में एक हादसा पेश आया हैं जहाँ लंघाडोल के गोपद में पिकनिक मनाने गए NCL कंपनी के 3 डॉक्टर समेत 5 लोगों का परिवार हादसे का शिकार हो गया। बताया जाता है की NCL के 3 डॉक्टर व 2 विजिलेंस विभाग के अधिकारी का परिवार रविवार को पिकनिक मनाने लंघाडोल के गोपद नदी के देऊरदह घाट के किनारे आए हुए थे। जिसमें रिटायर डॉ प्रवीण मुंडा, डॉ हरीश सिंह पिता योगेंद्र सिंह, डॉ डी जे बोरा, विजिलेंस विभाग से सुनील कुमार पिता सुभाष कुमार एवं पी के भंडारी उर्फ प्रवीण कुमार शामिल थे।
पिकनिक के दौरान रिटायर्ड एमबीबीएस डॉक्टर प्रवीण मुन्डा की 13 वर्ष की बच्ची प्रेरणा ट्यूब के सहारे तैरते हुए गहरे पानी में चली गई। जिसे बचाने गए डॉ प्रवीण मुंडा, डॉ हरीश सिंह व डॉ डी जे बोरा भी डूबने लगे। बताया जा रहा है कि सभी को मंदिर में मौजूद लोगों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया। डॉ मुंडा एवं डॉ बोरा को तो सुरक्षित निकाल लिया गया, वहीं इस हादसे में नेहरू के डेंटल एचओडी डॉ हरीश सिंह की मौत हो गई। वहीं 13 वर्षीय बच्ची प्रेरणा की तलाश अब भी जारी बताई जा रही है। चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र धुर्वे रेस्क्यू टीम के साथ घटना स्थल पर मौजूद हैं। यहाँ घटना के बाद से ही लोगों की भारी भीड़ मौजूद है।
Singrauli News : धान से लोड तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा! एक युवक की मौत