Murder : बस इतनी सी बात पर पत्नी को तड़पा-तड़पा कर मार डाला… सहम गए पड़ोसी

Vikash Kumar Yadav
2 Min Read

Kerala Murder: केरल के पलक्कड़ जिले में रविवार तड़के एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ हुई कहासुनी के बाद उसकी कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना पलक्कड़ जिले के उप्पुमपडम इलाके में हुई. मृतका की पहचान यहां के थोलानूर के पास स्थित थोट्टाकारा निवासी चंद्रिका (52) के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक, चंद्रिका और उसके पति राजन (59) के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद था.

पुलिस ने बताया कि संदेह है कि दंपति के बीच रविवार तड़के भी बहस हुई और राजन ने गुस्से में चंद्रिका पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि राजन ने पत्नी की हत्या के बाद खुद को भी कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘घटना के समय दम्पति की बेटी भी घर में मौजूद थी. जब उसने अपनी मां की चीखें सुनीं, तो उसने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था.’

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद राजन हाथ में चाकू लेकर बाहर आया और चंद्रिका कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी मिली. उन्होंने बताया कि चंद्रिका को हालांकि तत्काल पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. पुलिस ने बताया कि राजन को गंभीर चोटें आई हैं और उसका पड़ोसी त्रिशूर जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए हरियाणा के भक्त ने निकाली 1100 किलोमीटर लंबी यात्रा

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!