Singrauli News : मोरवा पुलिस ने दो बालिकाओं को दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपूर्द

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर बालक, बालिकाओं के दस्तयाबी के लिए विशेश अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मोरवा पुलिस द्वारा पिछले 48 घंटे में 3 बालिकाओं को बिहार गया से दस्तायाब कर परिजनो को सुपूर्द किया गया। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के दिशा निर्देश एवं एसडीओपी मोरवा कृष्ण कुमार पांडेय की सतत निगरानी में थाना प्रभारी मोरवा कपूर त्रिपाठी द्वारा एक टीम बिहार रवाना की गई।

टीम द्वारा बिहार गया से बालिका एवं एक अन्य बालिक जो झारखण्ड गई थी उसे दस्तयाब किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 अक्टूबर को ग्राम चकरिया की 21 वर्षीय बालिका के बिना बताये कही चले जाने की रिर्पाट की गई जिस पर थाना मोरवा में गुम इंसान क्रमांक 86/24 कायम कर गुमशुदा की तलाश की जाने लगी। इसी प्रकार 11 अक्टूबर को ग्राम बड़गड़ निवासी एक 20 वर्षीय बालिका की गुमशुदा की रिपोर्ट आई जिस पर गुम इंसान क्रमांक 87/ 24 कायम कर गुमशुदा की तलाश की जाने लगी।

जिस पर सायबर सेल सहित अन्य जरिए मुखबिर सूचना पर दोनो बालिकाओ को बिहार गया ग्राम डोभी से दस्तायाब कर पिरजनो को सुपूर्द किया गया। उक्त दस्तयाब कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक प्रवीण सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक अर्जून सिंह, विपीन तोमर सायबर सेल टीम के सोबाल वर्मा सहित सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Singrauli News : दोबारा मुआवजा लेने के चक्कर में कंपनी के सुरक्षा गार्ड एवं ग्रामीणों में हुई जमकर मारपीट

 

 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!