Singrauli News : लंघाडोल थाना क्षेत्र के ग्राम मझौली निवासी एक युवक ने प्रवीन्द्र प्रजापति पर 1 लाख 1 हजार रूपये फर्जी तौर से राशि आहरित करने का आरोप लगाते हुये आज फिर से कलेक्टर के जनसुनवाई में आवेदन पत्र दिया है।
ग्राम मझौली निवासी अतुल कुमार शाह पिता मोतीलाल शाह ने कलेक्टर के जनसुनवाई में आवेदन दिया कि यूनियन बैंक शाखा चौरा के कियोस्क शाखा सखौहा के प्रवीन्द्र प्रजापति की कियोस्क से 11 सितम्बर से लेकर 20 सितम्बर के बीच कुल 1 लाख 1 हजार रूपये उक्त व्यक्ति के द्वारा मेरा फिंगर प्रिंट ऑडिट कर फर्जी तौर से राशि आहरित कर लिया। मैसेज मोबाईल में आता रहा। लेकिन मैने ध्यान नही दिया। लेकिन मुझे 20 सितम्बर को यूबीआई कैशियर के माध्यम से जानकारीमिली। इसकी शिकायत बंधौरा चौकी पुलिस में लिखित तौर पर शिकायत किया। पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछतांछ की। उस दौरान उसने राशि आहरित करने की बात को स्वीकार किया। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नही कर रही है। पीड़ित ने कलेक्टर एवं एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया है।
भरसेड़ी गांव के बैगा परिवार राखड़ से परेशान
देवसर विकास खण्ड के ग्राम भरसेड़ी के आधा सैकड़ा ग्रामीण बैगा परिवार आज कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंच औद्योगिक कंपनी के राखड़ के बारे में अवगत कराया है। रामप्रकाश बैगा, छोटेलाल बैगा सहित अन्य बैगा परिवारों ने बताया कि एक पावर प्लांट के द्वारा राखड़ पाटने का कार्य पिछले वर्ष से किया जा रहा है। जहां बैगा जाति के परिवारों का मकान व जमीन धीरे-धीरे बंजर होती जा रही है। राखड़ बरसात का पानी खेतों मे जमा होने से फसले नष्ट हो रही हैं। साथ ही पानी दूषित होने के कारण लोगबाग अजीब खासी-बुखार से परेशान हैं। कंपनी द्वारा कुछ बैगा परिवारों के पट्टे के जमीन में राखड़ पाठ दिया गया है और इसी माह फिर से राखड़ पाटने की तैयारी की जा रही है। इसे रोके जाने की मांग की है।
Singrauli News : 6 माह से दुराचार के फरार आरोपी को जयंत पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार