उग्रवादियों ने खाना ले जा रहे दो ट्रक जलाए; केंद्र ने 2000 और जवान भेजे

Vikash Kumar Yadav
1 Min Read
उग्रवादियों ने खाना ले जा रहे दो ट्रक जलाए; केंद्र ने 2000 और जवान भेजे

असम के सिलचर शहर से जिरीबाम के रास्ते आवश्यक सामान लेकर इंफाल जा रहे दो ट्रकों को बुधवार सुबह उग्रवादियों ने आग लगा दी। वारदात जिरीबाम से 30 किलोमीटर दूर तामेंगलोंग में तौसेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहंगनोम गांव और ओल्ड केफुंडई गांव के बीच हुई। वहीं, जिरीबाम के मोटबुंग गांव की ओर से मंगलवार रात से फायरिंग शुरू हो गई है। राज्य में लगातार जारी हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय सुरक्षाबलों की 20 अतिरिक्त टुकड़ियों को रवाना किया है, इनमें करीब 2 हजार जवान हैं। अब मणिपुर में रैपिड एक्शन फोर्स समेत केंद्रीय बलों की कुल 218 कंपनियां तैनात हैं। इनमें भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान भी शामिल हैं।

दूसरी ओर जिरीबाम के राहत शिविर से लापता 6 लोगों का सुराग न मिलने से मैतेई लोगों में भारी नाराजगी है। इस बीच, 13 मैतेई संगठनों ने 24 घंटे का बंद बुलाया है। महिला प्रदर्शनकारियों ने कई रास्ते पहले ही बंद कर दिए हैं। जिरीबाम में सोमवार को मुठभेड़ में मारे गए 10 संदिग्ध उग्रवादियों की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण है। कुकी संगठन इसे फर्जी मुठभेड़ बता रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं।

Singrauli Vegetable Price : ऊर्जाधानी में सब्जियों के रेट छू रहे आसमान! प्याज, टमाटर ने रसोईयों का बिगाड़ा बजट

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!