Singrauli News : लायंस क्लब सेवा की क्षेत्र में देश में सबसे बड़ी एनजीओ – जितेन सिंह चौहान

Mahima Gupta
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : लायंस इंटरनेशनल के डायरेक्टर लायन राजेश सिंह चौहान ने एनसीएल के गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि लायंस क्लब देश के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के माध्यम से लोगों को लाभान्वित कर रही है। देश के कई क्षेत्रों में गरीबों को मेडिकल सुविधा, स्कूल, ब्लड डोनेट सेंटर, आई हॉस्पिटल सहित कई सुविधाएं लोगों सस्ती दरों में या निःशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराने में तत्पर है।

श्री चौहान ने बताया कि सिंगरौली में पहली बार पहली बार एक साथ 11 क्लब का संयुक्त इंस्टॉलेशन समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिससे एक दुसरे को मिलने एवं जूड़ने का अवसर प्रदान होने के साथ हमारा उद्देश्य पूर्ण होगा। देश का सबसे बड़ा एनजीओ लायंस क्लब होने से विभिन्न कंपनियों के सीएसआर से मिलकर हम लोगो को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रहे है। लोगो के आवश्यकता पड़ने पर लायंस क्लब से जुड़ने पर उन्हे तुरंत सुविधाए उपलब्ध कराकर लोगो को लाभान्वित किया जा रहा है। लायंस क्लब देश का सबसे बड़ा नेत्र चिकित्सालय संचालित कर रहा है। जहां मरीजो को काफी सस्ते दरो में सुविधाए उपलब्ध हो रही है।

वही कई क्षेत्रो में लायंस क्लब द्वारा सैनिक स्कूल संचालित किया जा रहा है। उन्होने कहा सिंगरौली में भी एक बड़ा प्रोजेक्ट बनाने की सहमति बन सकती है। लायंस क्लब 210 देशो में कार्य कर रही है और 18 लाख के करीब मेम्बर है। वही लायंस क्लब के पास्ट डिस्टिक गर्वनर लायन वीरेन्द्र गोयल ने कहा कि लायंस क्लब की सेवा लोगो को प्रभावित कर रही है। ब्लड डोनेट एवं आई कैम्प लगाकर मरीजो को लाभान्वित किया जा रहा है। लेकिन इस क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण के क्षेत्र में प्रदुषण है। क्षेत्र की मूल समस्या प्रदूषण को ठीक करने का कार्य कर लोगो का लाभान्वित करने का है। विकलांगो को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने पर भी विचार किया जा रहा है। वार्ता के दौरान इमीडिएट पास्ट मल्टीप्ल काउंसलिंग चेयर पर्सन लायन अभिनव सिंह, इमीडिएट पास्ट डिस्टिक गर्वनर मल्टीप्ल काउंसिल सिक्रेट्री लायन जेएन श्रीवास्तव, एडिनशल केबिनेट ट्रेजरर गोपालजी श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Singrauli News : डीपीएस स्कूल प्रबंधन के गजब कारनामे! शिक्षक को अपना ओहदा मांगने पर कर दिया बर्खास्त , मामला पकड़ा तूल

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!