KTM की इस पावरफुल बाइक पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, मात्र इतने रुपये में खरीदें

Mahima Gupta
3 Min Read
KTM 250 DUKE

KTM: यूरोपीय मोटरसाइकिल ब्रांड KTM की बाइक्स, आकर्षक डिजाइन और फीचर्स वाली कई बाइक्स बेचती है। लेकिन इनका बजट ज्यादा होने की वजह से कई युवा इन्हें खरीद नहीं पाते हैं लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आये हैं जिससे आप KTM 250 DUKE बाइक को केवल 2.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम में खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं KTM 250 DUKE बाइक में चल रहे ऑफर के बारे में विस्तार से

KTM 250 DUKE की खासियत

इस बाइक में 2 राइडिंग मोड्स स्ट्रीट और ट्रैक मिलते हैं। इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स जैसे- नया LED हेडलैंप सेटअप, पायलट लाइट्स, बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और डुअल-चैनल एबीएस (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम), नेविगेशन व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस बिल्कुल नया 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

KTM 250 DUKE पावरट्रेन

नई KTM 250 Duke मोटरसाइकिल में पावरफुल 248 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। यह 31hp का हॉर्स पावर और 25nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है और इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसका माइलेज 30.08 किलोमीटर प्रति लीटर दावा किया गया है।

नई KTM 250 Duke मोटरसाइकिल में फ्रंट USD फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप है। यात्री की सेफ्टी के लिए इसमें 320 मिमी फ्रंट और 240 मिमी रियर डिस्क ब्रेक का ऑप्शन भी मिलता है।

KTM 250 Duke की माइलेज

इसके अलावा कंपनी की 125 Duke भी भारतीय युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इसकी कीमत 1.81 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसमें 124.7cc पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 46.92 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

KTM 250 Duke की कीमत

कंपनी भारतीय बाजार में कई लोकप्रिय बाइक्स बेचती है। इनमें से 200 Duke भी काफी लोकप्रिय बाइक है जिसकी कीमत 1.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इसमें 199.5cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन है।

KTM 250 Duke ऑफर डिटेल

वही अगर इस बाइक पर चल रहे ऑफर की बात करें तो कंपनी इस बाइक पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। यह छूट केवल 31 दिसंबर तक वैध है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी शोरूम या आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बाइक की डिटेल्स।

ये भी पढ़े-

मध्य प्रदेश में पर्यटकों की पहली पसंद उज्जैन, 11 महीने में साढ़े 6 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे, टॉप-5 में मैहर भी

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!