सिंगल चार्ज पर 561 KM की माइलेज के साथ लॉन्च हुईं Kia EV9 GT Line इलेक्ट्रिक कार 

Mahima Gupta
2 Min Read
Kia EV9 GT

Kia EV9 GT Line Electric Car :  भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है यही कारण है कि आए दिन कोई न कोई कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में नई-नई फोर व्हीलर लॉन्च कर रही है वही भारतीय मार्केट में Kia मोटर्स  ने EV9 GT Line Electric Car को लॉन्च कर दिया हैं जो सिंगल चार्ज पर 561 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम हैं।

Kia EV9 GT कार का फीचर्स

Kia EV9 GT Line Electric Car में फीचर्स के तौर पर 12.3 इंच का इंपॉर्टेंट सिस्टम, 14 स्पीकर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दुआ लेसन रूट वेंटीलेटर फ्रंट सीट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

Kia EV9 GT Line इंजन और माइलेज

2024 किआ EV9 GT-लाइन में 99.8 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है। ईवी9 जीटी-लाइन में दोहरी इलेक्ट्रिक मोटर हैं, एक आगे और एक पीछे दिया गया हैं. वही  EV9 GT-लाइन का संयुक्त पावर आउटपुट 283 kW और 700 Nm का टॉर्क है।वही  ईवी9 जीटी-लाइन 5.3 सेकंड में 0 से 62 मील प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। चार्जिंग की बात करें तो EV9 GT-लाइन 350 kW फास्ट चार्जर का उपयोग करके 24 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Kia EV9 GT Line की कीमत

कीमत की बात कर लिया जाए तो नई Kia EV9 GT Line एसयूवी की शुरुआती कीमत 1.3 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) निर्धारित की गई है.

 

Singrauli News : सरकारी नियमों को ताक पर रखकर तीन बच्चों का बाप बना प्राचार्य, स्कूली बच्चों को करता है प्रताड़ित

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!