Honda Shine 125 : बजट बाइक की तलाश कर रहे लोगों के लिए Honda Shine 125 बाइक एकदम परफेक्ट बाइक है। अगर आप भी एक बजट बाइक की तलाश कर रहे हैं तो होंडा शाइन 125 को परचेस कर सकते हैं इस बाइक में फीचर्स के तौर पर कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं जो राइडर को काफी पसंद आता है आईए जानते हैं इस बाइक में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं और कीमत कितनी है।
Honda Shine 125 का फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो होंडा के इस बाइक में कंपनी की तरफ से एसीजी साइलेंट स्टार्ट मोटर दे रही है जो बिना तेज आवाज किए इंजन को स्टार्ट कर देता है.इसमें हैलोजन हेडलैंप, एनालॉग स्पीडोमीटर, फ़्यूल गेज, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, साइड स्टैंडर्ड इंजन कट ऑफ़, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम एंड पासिंग स्विच, और बोल्ड फ़्रंट वाइज़र जैसे फ़ीचर हैं. बाइक में 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर मिलते हैं. वही इसकी सिंगल-पीस सीट लंबी है और इसकी लंबाई 651 मिमी और ऊंचाई 791 मिमी है.
कैसा है इंजन
इंजन की बात कर लिया जाए तो होंडा शाइन 125 बाइक दो वेरिएंट ड्रम और डिस्क के साथ मार्केट में उपलब्ध है. डायमंड फ्रेम पर तैयार की गई इस बाइक में 123.94 सीसी 4-स्ट्रोक एसआई इंजन दिया गया है जो 10.7 पीएस की पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। वहीं अगर माइलेज की बात कर लिया जाए तो होंडा शाइन 125 बाइक का माइलेज 55 to 65 km/l है.
कितनी है कीमत
की बात कर लिया जाए तो Honda Shine 125 बाइक की ऑन रोड कीमत 94,261 रुपए है। वही इस बाइक को आसान क़िस्त पर भी खरीदा जा सकता है। होंडा शाइन 125 बाइक को 34000 रुपए डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद 60,261 रुपए का लोन लेना होगा फिर 36 महीना तक 1,936 रुपए की किस्त भरनी होगी।
Singrauli News : तहसीलदार ने अपनी कमी छिपाने पटवारी को बनाया बलि का बकरा