Singrauli News : वाहन मालिक को धोखा देना एक वाहन चालक को भारी पड़ गया। फरियादी की रिपोर्ट पर विंध्यनगर पुलिस ने छानबिन व पड़ताल करते हुये मैहर में कार जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। यह सफलता विंध्यनगर थाना प्रभारी व निरीक्षक अर्चना द्विवेदी व उनकी टीम ने एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश पर हासिल की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी आशीष पाण्डेय पिता राजाराम पाण्डेय निवासी हर्रई एलआईसी अॅफिस के पास थाना बैढ़न के थाना विन्ध्यनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनका ड्रायवर दीपक वर्मा पिता बिहारीलाल वर्मा निवासी नवजीवन बिहार सेक्टर 3 का जो उनकी स्विफ्ट डिजायर कार को करीब एक वर्ष से चला रहा था। जहां कार को अपने पास ही रखता था।
बुकिंग मिलने पर कार को स्वयं लेकर जाता था। दोपहर करीब 11 बजे अपनी कार का जीपीएस चेक किये तो परसौना लोकेसन दिखा। तब ड्रायवर दीपक वर्मा से फोन करके पूंछा की कहां जा रहे हो। जहां उसने कुछ नहीं बताया व कुछ देर बाद कार का जीपीएस बंद कर दिया और इनकी कार को बिना बताये विश्वासघात कर कहीं लेकर चला गया है। रिपोर्ट पर थाना विन्ध्यनगर में धारा 316(4)बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी ने तत्काल आरोपी एवं कार की बरामदगी के लिए एक टीम गठित की गई।
जहां पता चला कि आरोपी मय वाहन के मैहर जिले में घूम रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी विन्ध्यनगर ने मैहर पुलिस से सम्पर्क कर वाहन व आरोपी को 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवदी, उनि अशोक शर्मा, प्रआर श्रवण सोनी, श्यामसुन्दर बैस, रामनिरंजन बैस एवं मैहर कोतवाली पुलिस की सराहनीय भूमिका रही ।
Mauganj News : लोकायुक्त ने मऊगंज में पदस्थ अपर कलेक्टर को 5000 रुपए लेते किया ट्रेप