Singrauli News : आगामी त्योहारों को भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए : – कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला

Mahima Gupta
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News : आगामी त्योहार दुर्गा पूजनोत्सव, तथा प्रतिमाओं के विसर्जन साहित विजय दशमी, दशहरा त्योंहारों को मद्देनजर रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था को बनाए रखने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कलेक्टर ने कहा की आने वाले त्योंहारों को गतवर्ष के भाती इस वर्ष भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है । जिसमे क्षेत्र में स्थापित नवदुर्गा पंडालों के आयोजकों की थाना स्तर पर बैठक आयोजित कर चर्चा किया जाए । वहीं निर्धारित किए गए स्थलों पर ही प्रतिमा का विसर्जन किए जाएं। तथा मट्टी से बनी मूर्तियों को बढ़ावा दिया जाए। आयोजक गण विद्युत कनेक्शन नियम अनुसार प्राप्त करें ।

 

कलेक्टर ने उपस्थित सदस्यों से अपील किया की त्योंहारों आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार के दुष्प्रचार एवं अफवाहों पर ध्यान न दें । फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर अफवाह के संबंध में तत्काल पुलिस प्रशासन को अवगत कराए। बैठक के दौरान नगर निगम के आयुक्त को चयनित किए गए प्रतिमा विसर्जन स्थलों में साफ सफाई सहित विसर्जन से संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने का निर्देश गए। वही कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए की बैरिकेटिंग तथा कार्यपालन यंत्री विद्युत को निर्देश दिए की शहरी इस ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत प्रवाह की निरंतर व्यवस्था बनए रखे साथ ही क्षेत्रों का भ्रमण कर सुनिश्चित करले की कोई भी खुले तार निचले स्तर पर न हो यह सुधार कर लें।

 

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नव दुर्गा प्रतिमा विसर्जन निर्धारित मार्गों से ही किया जाएं । विसर्जन के दौरान किसी भी तरह के नाश आदि का सेवन न हो। आयोजकों की यह जिम्मेदारी होगी की यदि माना करने पर कोई नियमों पालन नहीं करता है तो नशा करने वालो की सूची नजदीकी थाना में देवें। वही रात्रि काल में पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था अपने स्तर से किया जाना सुनिश्चित करेंगे । वही सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में सतत निगरानी करने के भी निर्देश दिए । बैठक के अंत में कलेक्टर द्वारा समिति के सदस्यों से इस आशय की अपेक्षा की की गत वर्ष के भांति इस वर्ष भी हम त्योंहारों को मनाएंगे । बैठक के दौरान अपर कलेक्टर पी के सेनगुप्ता, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, एसडीएम सृजन वर्मा , राजेश शुक्ला , डिप्टी कलेक्टर माइकल तिर्की, थाना प्रभारी विन्धनगर श्रीमति अर्चना द्विवेदी सहित जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी एवं समित के सदस्य उपस्थित रहे ।

Singrauli News : स्मार्ट सिटी के मॉडल रोड पर ठेकेदार का प्रहार,नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!