Road Accident : उप्र के बिजनौर जिले में देहरादून-नैनीताल राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात एक कार ने एक टैम्पो (ऑटो) को टक्कर मार दी जिससे एक नवविवाहित जोड़े सहित सात लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रथम दृष्टया हादसे का कारण घना कोहरा प्रतीत होता है। रात लगभग 2 बजे कार ने टैम्पो से आगे निकलने की कोशिश में उसे पीछे से तेज टक्कर दे मारी, जिससे टैम्पो उछल कर बिजली के एक खंभे से टकरा गया। घटना में टैम्पो सवार चार पुरुषों, दो महिलाओं और एक बच्ची सहित एक ही परिवार के छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ऑटो चालक ने उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं कार सवार दोनों लोग बुरी तरह घायल हो गए।
MP News : सिंगरौली की महिला ने सीधी में फर्जी दरोगा बनकर महिला से ठग लिए 70000 रुपए