Bhai Dooj 2024: भाई दूज का त्यौहार हमारे भारत देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है भाई दूज के दिन भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बहने अपने भाई को तिलक लगाकर और नारियल देकर सभी देवी-देवताओं से भाई की सुख-समृद्धि और दिर्घायु की कामना करती है. उसके बाद भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं, ऐसे में यदि आप भी इस भाई दूज के दिन अपने भाई के दिर्घायु के लिए व्रत रखना चाहती हैं और भाई दूज का त्यौहार मानना चाहते हैं तो आपको भाई दूज की सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजन विधि के बारे में अवश्य जानना चाहिए।
Bhai Dooj 2024 शुभ मुहूर्त
आपको बता दें कि इस बार साल 2024 में भाई दूज का त्यौहार 3 नवंबर 2024 को मनाया जायेगा। पंचांग के अनुसार भाई दूज का त्यौहार 3 नवंबर 2024 को दोपहर 01:00 बजे से 03:22 बजे तक तिलक करने का शुभ समय बन रहा है. इस दिन 2 घंटे 12 मिनट तक टीकाकरण का शुभ मुहूर्त है।
Bhai Dooj 2024 पूजन विधि
बहुत से लोगो को अभी भी ये पता नहीं है कि भाई दूज का त्यौहार किस तरह से मानना चाहिए हालांकि भाई दूज का त्यौहार हिन्दुओ का मुख्य त्यौहार है इस दिन बहनें भाईयों का टीका करती हैं, उनकी कलाईयों पर मौली बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसके बाद भाई को मिठाई खिलाकर उन्हें नारियल देती हैं। इसके आलावा आइये विस्तार से जानते हैं कि भाई दूज का पूजा कैसे किया जाता है।
- पौराणिक कथाओं के अनुसार, भाई दूज के दिन बहनों को अपने भाई को उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुंह करके तिलक करना चाहिए।
- तिलक के बाद बहनों को अपने भाई का मुंह मीठा कराना चाहिए।
- और फिर भाई को नारियल और चावल देना चाहिए।
- इसके बाद भाई की आरती करें और उनके सौभाग्य और लंबी उम्र की कामना करें।
इस मन्त्र का करें उच्चारण
इसके आलावा आप भाई दूज पर भाई को टीका लगाते समय इस मंत्र को बोले- गंगा पूजे यमुना को, यमी पूजे यमराज को। सुभद्रा पूजे कृष्ण को, गंगा यमुना नीर बहे मेरे भाई आप बढ़ें, फूले-फलें।
ये भी पढ़े-