Singrauli News : संगठन पर्व एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक हुई सम्पन्न

Vikash Kumar Yadav
3 Min Read

Singrauli News : संगठन पर्व 2024-25 के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली की एक अति महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला निर्वाचन अधिकारी शशांक श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीड़ा अध्यक्ष तथा सह निर्वाचन अधिकारी दिलीप शाह, जिला उपाध्यक्ष एवं‌ सह निर्वाचन अधिकारी राजेश तिवारी, उपस्थित रहे।

बैठक में स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष राम सुमिरन ने दिया जिसमें उन्होंने समस्त अतिथियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन किया तथा मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष जी ने 11 जनवरी से 25 जनवरी तक होने वाले संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम को गुणवत्तापूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिये इस कार्यक्रम का प्रभारी जिला महामंत्री सुंदरलाल शाह को बनाया गया है। जिलाध्यक्ष जी ने संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर के योगदान को जन जन तक पहुंचाने तथा जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर संविधान की महत्ता तथा उसके गौरव को प्रचारित करने के लिये विभिन्न गोष्ठियों, निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने, अनुसूचित छात्रावासों में बाबा साहब के योगदान तथा भारतीय जनता पार्टी की संविधान के प्रति प्रतिबद्धता को को प्रचारित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों तथा मंडल प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया तथा उनके आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी । मुख्य अतिथि जी ने संविधान गौरव अभियान तथा बिरसा मुंडा जी के 150 वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों तथा प्रधानमंत्री जी की आगामी मन की बात कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया। मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि हमारे संगठन की गतिविधियों पर कभी विराम नहीं लगता तथा लगातार हमारे कार्यक्रम अनवरत चलते रहते हैं। हमारी सांगठनिक गतिविधियां ही हमें सबसे अलग और सबसे भरोसेमंद राजनैतिक दल बनाती हैं जिस पर आज का भारत विश्वास करता है।

बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री राजकुमार दुबे, लालपति साकेत,  समस्त नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष तथा मंडल प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Chhindwara News : छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा, कुआं धंसने से फंसे तीन मजदूरों की मौत

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!