All-New-Dzire: भारत देश की कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपनी कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर का लेटेस्ट एडिशन (All-New-Dzire) पेश कर दिया। नई डिजायर को 6.79 लाख रुपये और 10.14 लाख रुपये (Ex-showroom Delhi) की कीमत पर पेश किया गया है। मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा किया है। आइये जानते हैं All-New-Dzire के बारे में विस्तार से
All-New-Dzire माइलेज
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
All-New-Dzire सेफ्टी फीचर्स
Krrish 4: ऋतिक रौशन ने बड़ा अपडेट! जल्द ही अनाउंस होगी ऋतिक स्टारर ‘कृष 4’
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं।
All-New-Dzire प्राइस, वेरिएंट्स और कलर ऑप्शन
मारुति सुजुकी ने अपनी नई डिजायर को 4 ट्रिम – एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में कुल 9 वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है, जिसमें दो सीएनजी वेरिएंट भी शामिल हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होकर 10.14 लाख रुपये तक जाती है, जो इंट्रोडक्ट्री प्राइस हैं।
इस कॉम्पैक्ट सेडान को 18,248 रुपये की मंथली सब्सक्रिप्शन फीस पर किराए पर भी लिया जा सकता है। डिजायर को 7 आकर्षक कलर ऑप्शन्स – सिल्वर, ग्रे, ब्लैक, ब्लू, वाइट, रेड और ब्राउन में पेश किया गया है। इस कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी जल्द ही शुरू होने वाली है, जिससे ग्राहकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
ये भी पढ़े-
सिंगल चार्ज पर 104 km की रेंज देगी Honda’s Electric Activa, इस दिन होगी लॉन्च