Singrauli News : बैढ़न के बाद देवसर में भी पकड़ी गईं सरकारी स्कूलों की पुस्तकें! पुस्तक लोड एक पिकअप जब्त

Mahima Gupta
3 Min Read
Singrauli News
Singrauli News : कुछ दिन पहले वैढ़न में सरकारी किताबों से भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा गया था। वैढ़न में पकड़ी गई सरकारी पुस्तकों का मामला अभी पूरी तरह से सुलझ भी नहीं पाया कि बुधवार-गुरुवार की रात को देवसर मैं भी सरकारी पुस्तकों से भरी एक पिकअप पकड़ी गई है। बताया जा रहा है कि पुस्तक लोड पिकअप में कक्षा 9वीं से 12वीं के बीच बच्चों को जो निःशुल्क पुस्तकें वितरित की जाती है, वह पुस्तकें हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात को एक पिकअप वाहन नंबर एमपी 66 जेडसी 3315 देवसर उत्कृष्ट विद्यालय के स्टोर रुम के पास से पकड़ा गया है, जिसमें सरकारी स्कूलों की पुस्तकें लदी हुई थीं।
लोगों का कहना है कि स्कूल के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से पुस्तकें कबाड़ में बेची गई हैं। मामला तूल पकड़ते देख पुलिस जांच कर रही है, लेकिन पुलिस जांच को लेकर भी लोगों द्वारा सवाल खड़े किये जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुस्तक लोड जिस पिकअप को पकड़ा गया है, उसे पुलिस थाने में न खड़ी करवाकर पुलिस की रहवासी कॉलोनी में सुनसान जगह पर छिपाकर रखा गया है। वहीं पिकअप चालक व उसके सवार लोगों को जियावन थाने में न रखकर कुंदवार पुलिस चौकी में रखा गया है। कहा जा रहा है कि पुलिस थाने में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, इसी के चलते वाहन को थाने न लाकर सुनसान जगह पर खड़ा करवाया गया है, वही वाहन चालक व अन्य को सीसीटीवी से बचाते हुए कुंदवार पुलिस चौकी में रखा गया है। मामला जो भी हो लेकिन बच्चों को वितरण के लिए सरकार द्वारा भेजी गई पुस्तकों को कबाड़ में बेचना उचित नहीं है।

इनका कहना है

जियावन थाने में पुस्तक लोड पिकअप वाहन पकड़ा गया है। मामले की जांच की जा रही है। पुस्तक चोरी की है या फिर कोई लेकर जा रहा था, इसकी पूछताछ की जा रही है। एसके वर्मा, एएसपी
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!