Singrauli News : अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर आशियाना श्रृंगी ऋषि वृद्ध आश्रम बरगवां में वृद्धजनो का सम्मान किया जाकर वृद्धजनो के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में नगर परिषद अध्यक्ष बरगवा श्रीमती प्रमिला देवी के द्वारा उपस्थित वृद्धजनो का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। वही कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमिला देवी के द्वारा वृद्धजनो को संबोधित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा वृद्धजनो के सुखमय जीवन के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। वृद्धजन योजनाओं का लाभ उठाए। उन्होने कहा कि वृद्धजन समाज की एक मुख्य कड़ी है जिनके अनुभव से आने वाली पीढ़ी भविष्य को बेहतर बना सकती है। अतः हमें यह प्रयास करना होगा कि शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके तथा यह सुनिश्चित करना होगा कि वृद्ध जन पूरे सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी के द्वारा वृद्ध जनों को सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा से जुड़ी योजनों के बारे में जानकारी दी । उन्हें वृद्ध आश्रम के बारे में बताया गया साथ ही उससे जुड़ी सुविधाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान 75 वृद्धजनो को रूचिकर भोजन भी कराया गया। इस अवसर पर दीपक सोनी सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, बाबूलाल कुशवाहा , गया प्रसाद, वृद्धा आश्रम के संचालक सहित वृद्धजन उपस्थित रहे ।इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में वृद्धजन दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाकर उनके स्वास्थ्य संबंधी जॉच कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया।
Singrauli News : 6 माह से दुराचार के फरार आरोपी को जयंत पुलिस ने बेंगलुरु से किया गिरफ्तार