Singrauli News : 83 लीटर देशी-विदेशी शराब कार से बरामद,शराब का परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

Mahima Gupta
2 Min Read

Singrauli News : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली अशोक सिंह परिहार कि सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी गोभा उनि नीरज सिंह व पुलिस टीम को अवैध शराब के परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27-28 सितम्बर की मध्यरात्रि में थाना बैढ़न की चौकी गोभा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए रात्रि चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान मारूति वैगनार कार क्रमांक डीएल 3 सीएजी 7134 का चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को पीछे करने लगा। जिसे रोक कार चालक हसन खान पिता शफाखत खान उम्र 36 वर्ष निवासी पोखरा थाना बभनी जिला सोनभद्र को बदोचा।

वाहन की डिग्गी का जांच किया तो 8 कागज के कार्टून में 300 पाव गोवा शराब, 96 पाव एमडी एवं पावर कंपनी की 12 बियर केन कुल शराब 83 लीटर कीमती 69,580 रूपये की होना पाई गई। वही पुलिस ने उपरोक्त शराब को जप्त किया गया एवं आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी अधि. के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्रवाई में उनि नीरज सिंह, सउनि गुलाब प्रसाद, प्रआर रविनंदन सिंह तोमर, नीरज सिंह, आर इस्लाम अंसारी, संदीप जायसवाल, शुभम अवस्थी एवं सैनिक गोपिका सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!