Singrauli News : आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश के बाद सीएम राइज विद्यालयों में परिवहन व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
कलेक्टर के समक्ष सभी सीएम राइज विद्यालयों में अनुबंध के आधार पर एवं छात्र संख्या के मान से बसें लगाई जाएँ। जरुरी दस्तावेज छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर, परिवहन के लिए पात्र विद्यार्थियों का रिकार्ड, बस का वैध बीमा, फिटनेस, रूटचार्ट, परिवहन में लगे कर्मचारियों का भौतिक सत्यापन प्रमाण-पत्र विद्यालय में संधारित करें। बस की व्यवस्था के आधार पर फायर सेफ्टी, डीपीएस सीसीटीव्ही कैमरा, अलार्म, स्पीड गवर्नर, आपातकालीन की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।
बस पुरानी न हो, बस पंजीकरण प्लेट, पुलिस हेल्पलाईन, महिला हेल्पलाइन नम्बर अंकित होना चाहिए। बस की क्षमता 1.2 गुना छात्र संख्या से ज्यादा न हो। सभी बसों में महिला परिचालक की उपस्थिति, वाहन चालक का पुलिस सत्यापन होना चाहिए। न्यायलय के निर्देश स्कूल बस का रंग पीला, चिकित्सा बाक्स, खिड़कियों, होरिजेंटल ग्रिल पृथक से 2 दरवाजे लगे होने चाहिए। पुरानी बसे हटाकर नई बसें लगाई जाये। शाउमा. विद्यालय बरगवां में कुल 13 बसे माडल चितरंगी में 8 बसें, हिरंवाह में 11 बसें , चकरिया में 6 बसों की व्यवस्था वेन्डर 7 दिवस के अन्दर करें।