Singrauli News : स्वच्छता पखवाड़े के तहत 1 अक्टूबर आयोजित होगा पिकाथोन कार्यक्रम! शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ आयोजित होगा कार्यक्रम

Mahima Gupta
3 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :  पूरे देश में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर 24 तक स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियां की जा रही हैं। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देशन अभियान के तहत जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई आयोजन किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में 1 अक्टूबर 2024 को मेगा इवेंट पिकाथोन का आयोजन किया जा रहा है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि कार्यक्रम जिले के तीनों नगरीय निकाय के सभी 75 वार्ड तथा जिले की सभी 316 ग्राम पंचायत के 704 गांव में होगा। उन्होंने बताया कि पिकाथॉन के अंतर्गत सभी शासकीय विभागों, औद्योगिक प्रतिष्ठान, रहवासी संघ, विभिन्न प्रकार के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, छात्रों तथा अन्य के साथ एक निश्चित समय पर स्वच्छता लक्षित इकाई अथवा इससे विभिन्न नगरीय अथवा ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिए चुनौतीपूर्ण स्थान में कम से कम । घंटे स्वच्छता का कार्य किया जाना है। जिसके अंतर्गत गीले, सूखे कचरे को पृथक करना, विशेष कर अजैविक कचरा प्लास्टिक, पन्नी, रिगजिन आदि को संधारित करना, उसे सेग्रीगेशन सेट तक पहुंचाना आदि किया जाएगा। वहीं, ग्राम पंचायतें पिकाथोन में अधिकतम जैव अविघटनीय कचरे का एकत्रीकरण करेंगी। निकाय, पंचायतें सभी जन प्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों, रहवासी संघ के प्रतिनिधियों आदि को इस कार्य में सूचित कर, सम्मिलित करेगी। साथ ही निकाय, ग्राम पंचायत सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों के अनुरूप सुरक्षा एवं स्वच्छता के उपकरण को उपलब्ध करायेंगी।

उन्होंने बताया कि शासकीय विभाग अपने संबंधी इकाइयों की बैठक कर पूर्व में ही तैयारी करें। सभी स्कूल एवं कॉलेज जैसे शैक्षिक संस्थाएं विद्यार्थियों को इसके लिए तैयार करेंगे। विभिन्न व्यापारी संगठनों, रहवासी संघों, सामाजिक संगठनों को इसकी सहभागिता के लिए तैयार करना आवश्यक होगा। जिले में औद्योगिक प्रतिष्ठान पिकाथोन के अंतर्गत गतिविधियों का संचालन करेंगे। सामाजिक जागरुकता और प्रचार प्रसार का कार्य करने वाले विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के लोगों सोशल मीडिया के ग्रुप स्वच्छता राजदूत एवं प्रेरकों को भी इस कार्य में विधिअनुसार जोड़ जाएगा। पीकथोन के अंतर्गत 1 अक्टूबर को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे के कालखंड में कोई भी। घंटे आवश्यक रूप से स्वच्छता की गतिविधि की जाएगी। इसमें स्वयंसेवी संगठन, उद्योग, स्वयंसेवी, व्यवसायिक संघटन दुकानों, हॉकर्स, वेंडर्स एवं रहवासी क्षेत्रों में भी थैलों, डस्टबिन, डिस्पोजेबल कंपोस्ट पिट, आदि का वितरण भी कर सकते हैं।

Singrauli News : विधायक ने विद्यालय का किया निरीक्षण! मास्टर साहब बनकर बच्चों को पढ़ाया पाठ

 

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!