Singrauli News : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सभी नगरीय निकाय में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के “स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता” की थीम पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान निरंतर प्रतिदिन साफ-सफाई पर केंद्रित गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों का उद्देश्य लोगो की नगर की स्वच्छता में सहभागिता लेने के साथ उनको स्वच्छता के प्रति जागरुक करना।
इसी क्रम में आज वार्ड 38 जमुआ में श्री पार्षद अनिल बैस की अगुवाई में सामूहिक रूप से विद्यालय भवन और आगनवाड़ी केन्द्र की साफ-सफाई कराकर स्वच्छता ही सेवा अभियान को मूर्त रूप दिया। साफ-सफाई के बाद उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली कि “मैं न गंदगी करूंगा और ना किसी और को करने दूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मुहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव, समाजसेवी अवनीश दुबे,अरूण शाह, नगर निगम उपायुक्त आरपी बैस, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी, पवन बरोड़े, राजू, दीपक चौरसिया सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
Singrauli News : विधायक ने विद्यालय का किया निरीक्षण! मास्टर साहब बनकर बच्चों को पढ़ाया पाठ