Singrauli News : कोयला का अवैध उत्खनन कर परिवहन,भंडारण पर एक्शन! 8 वाहन जप्त - SNEWS MP

Singrauli News : कोयला का अवैध उत्खनन कर परिवहन,भंडारण पर एक्शन! 8 वाहन जप्त

thegyan392@gmail.com
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :  राजस्व खनिज विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुरुवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कोयला का उत्खनन, परिवहन और भंडारण करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। टीम ने जांच के दौरान 8 वाहनों को जप्त किया है। इस कार्रवाई के बाद कोयला कारोबारियों में हड़कंप मचा हैं।

मिली जानकारी के अनुसार जिले में बड़े पैमाने पर कोयला खनन और परिवहन की शिकायत कलेक्टर तक पहुंच थी। जहां कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में उपखण्ड अधिकारी देवसर अखिलेश कुमार सिंह, अधिकारी एके राय, सहायक खनि अधिकारी डॉ.विद्याकान्त तिवारी एवं बरगवां पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में देवसर क्षेत्र अन्तर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण को रोकने टीम भलुगढ़ हिण्डाल्को गेट नम्बर-3 के पास में 8 ट्रकों को खनिज कोयला का ईटीपी इलेक्ट्रॉनिक ट्रॉजिट पास की वैधता समाप्ति के पश्चात् परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त किया गया है। पकड़े गए वाहनों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरगवां थाना में खड़ा कराया गया। वहीं जप्त वाहनों के विरूद्ध खनिज नियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इस कार्यवाही में सैनिक रामाकान्त तिवारी, बृजेन्द्र कुमार पाण्डेय, दीनबन्धू बैगा एवं गजानन्द शामिल रहे।

इन वाहनों पर हुई कार्रवाई

चेकिंग के दौरान इन 8 वाहनों में खनिज कोयला का ईटीपी समयावधि समाप्ति हो गई थी। वाहन क्रमांक एमपी 66 जेडसी 1246, यूपी 64 बीटी 7488, यूपी 64 बीटी 9457, सीजी 15 ईए 5010, सीजी15ईडी3615, यूपी 64 एटी 9010, जेएच 03एएम9002, सीजी15ईबी2911 पर कार्यवाही की गई हैं।

 

Singrauli News : रेत से लदे 3 ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!