Singrauli News : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एसपी सिंगरौली को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Mahima Gupta
2 Min Read
Singrauli News

Singrauli News :  लोकसभा चुनाव के दौरान जिले भर में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी म.प्र. ने सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देते हुये सम्मानित कर सराहना की है।

इधर बता दें कि 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर जिले भर में चुनाव प्रक्रिया के साथ-साथ मतदान सम्पन्न कराने तक कानून व्यवस्था पर सिंगरौली पुलिस अधीक्षक शिकंजा कसी थी। जिले भर में किसी तरह की चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना नही कारित हुई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. अनुपम राजन द्वारा श्रीमती निवेदिता गुप्ता एसपी सिंगरौली को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन में कड़ी मेहनत पूर्णनिष्ठा और समर्पण के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सराहना की गई।

इधर बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के शहरीय या दुरूस्त गांव या फिर वनांचल क्षेत्र हर मतदान केन्द्रों पर पुलिस की पैनी नजर रही। कहीं भी बड़ी घटना तो दूर छुटपुट घटनाएं भी देखने व सुनने को नही मिली। कानून व्यवस्था को लेकर लोकसभा चुनाव में कही भी कोई आरोप पुलिस पर नही लगे। यही वजह रही कि सिंगरौली पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता को लगातार उनके अच्छे कार्यो को लेकर सम्मानित किया जा रहा है। चाहे उनका विभाग हो या फिर निर्वाचन से जुड़े काम हो।

 

Singrauli News : रेत से लदे 3 ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!