Singrauli News : बीते माह 20 अगस्त को बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिमूला इंडस्टरीज से विजयश्री स्टील प्राईवेट लिमिटेड नेपाल तथा वृजबिहारी कानकास्ट लिमिटेड उधम सिंह नगर उत्तरांचल का लोहे का कच्चा माल स्पंज कीमती 25 लाख रूपये का ट्रक क्रमांक एनएल 01एए 6321 एवं ट्रैक क्रमांक यूपी 70 जीटी 1826 में लोड हुआ था। परंतु वह अपने गंतव्य स्थान तक नहीं पहुंचा। कंपनी प्रबंधन एवं अन्य अधिकारियों द्वारा काफी पता तलाश करने पर भी जब 18 सितंबर तक उक्त वाहनों की जानकारी नहीं मिली तो त्रिमूला फैक्ट्री के मैनेजर शैलेंद्र बहादुर सिंह ने बरगवां थाने में दोनों वाहनों की तहरीर दर्ज कराई। इसके बाद सिंगरौली पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा ने फरियादी के तहरीर पर अपराध क्रमांक 770/24 धारा 316 (3) 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया।
उक्त मामले में विभिन्न टीमें बनाकर ट्रक क्रमांक एनएल 01एए 6321 के चालक विनोद कुमार यादव निवासी हमजापुर सराय खाजा जिला जैनपुर उoप्रo तथा ट्रक क. यूपी 70जीटी 1826 के चालक राजेश कुमार निवासी ग्राम हाजीगंज प्रयागराज उ०प्र० की तलाश शुरू की गई। मामले का मशरूका एवं आरोपियो की तलास के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपियो की पता तलास के लिए अविलम्ब टीम बनारस, चन्दौली जौनपुर, उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई। पुलिस की सक्रियता के कारण ट्रक क्र. एनएल 01एए 6321 को सम्पूर्ण मशरूका 12 लाख 50 हजार के साथ ग्राम पकड़ी थाना बक्सा जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश से बरामद कर आरोपी चालक विनोद कुमार यादव पिता विक्रमादित्य यादव उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हमजापुर थाना सरायखाजा जिला जौनपुर (उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी चालक को न्यायिक अभिरक्षा मे न्यायालय भेजा गया। प्रकरण मे एक ट्रक जिसका नम्बर यूपी 70 जीटी 1826 तथा आरोपी चालक एवं अन्य आरोपीगण फरार है, जिनकी पता तलास हेतु पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में उपनिरी. रामजी त्रिपाठी, सउनि पंकज सिंह, प्र. आर. 53 अनूप मिश्रा, आर. 636 अरविन्द यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
Singrauli News : रेत से लदे 3 ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही