कटनी-दमोह मार्ग स्थित समन्ना के पास मंगलवार दोपहर 2:30 बजे शराब के नशे में धुत एक ट्रक चालक ने श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को कुचल दिया। हादसे में पति- पत्नी, उनके बेटे और छोटे भाई व उनकी पत्नी समेत 8 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक जब ऑटो पर चढ़ा तो उसे पूरा पिचका दिया। शवों को बाहर निकालने के लिए ऑटो का कुछ हिस्सा काटकर क्रेन से खींचना पड़ा। ट्रक दमोह से सीमेंट लेने के लिए कटनी कैमोर जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है। जहां पर वह शराब के नशे में पाया गया।
पुलिस के अनुसार, ऑटो में 10 लोग सवार थे। इनमें राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी गायत्री गुप्ता (40), बेटा महेंद्र (5), छोटा भाई राजेश गुप्ता (50) और राजेश की पत्नी गीता (40) थे। इसके अलावा शिवा गुप्ता (13) और साक्षी गुप्ता (12) भी ऑटो में थे। ऑटो चालक आलोक गुप्ता सभी को लेकर दमोह से बांदकपुर दर्शन कराने
के लिए जा रहा था। तभी छतरपुर के बक्सवाहा निवासी चालक नीरज सिंह लोधी ने ऑटो पर ट्रक चढ़ा दिया। वहीं, मोहित गुप्ता (5) और गायत्री की बहन भारती गुप्ता (45) घायल हैं।
जबलपुर रेफर करने के लिए बनवाया ग्रीन कॉरिडोर
हादसे के बाद कलेक्टर-एसपी भी जिला अस्पताल पहुंचे। इसके बाद घायल भारती और मोहित को जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया। इसके लिए जबलपुर कलेक्टर से बात करके ग्रीन कॉरिडोर बनवाया। हादसे में मारने वाले 7 लोगों में 5 आपस में रिश्तेदार हैं।